नोएडा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तिगरी गांव के समीप सर्वती अस्पताल के मालिक की घिनोनी हरकत सामने आई है। अस्पताल के मालिक पर आरोप है कि उसने अपने चेंबर में ट्रेनी नर्स के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि मूलरूप से जिला बुलंदशहर के खनौदा गांव का रहने वाला रिंकू क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के अकबरपुर बहरामपुर में किराये के मकान में रहता है। रिंकू ग्रेनो वेस्ट के तिगरी गांव में सर्वती के नाम से अस्पताल चलाता है। पीड़िता का आरोप है कि अस्पताल के मालिक रिंकू ने मंगलवार सुबह करीब चार बजे उसे अपने चेंबर में बुलाया। और उसे डरा धमकाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपित रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत दा नेस्ट होटल के बाथरूम में नहाते समय युवती का वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने होटल कर्मचारियों पर वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक युवती नॉलेज पार्क स्थित दा नेस्ट होटल में रुकी हुई थी। युवती ने पुलिस को बताया कि वह होटल के कमरे में बने बाथरूम में नहा रही थी। इस बीच खिड़की से झांकर होटल के कुछ कर्मचारियों ने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया। वीडियो बनाते हुए एक कर्मचारी को युवती ने देख लिया था, जिसकी शिकायत उन्होंने तुरंत होटल के मैनेजर से की, लेकिन होटल के मैनेजर ने मामला रफा दफा करने का दबाव बनाया युवती ने पुलिस से शिकायत करने के लिए कहा तो कर्मचारी को बुलाकर माफी मंगवाने लगे। पीड़िता का आरोप है कि कर्मचारियों के मोबाइल में उसका वीडियो है। पिता ने पुलिस से शिकायत की है।
अस्पताल के मालिक की घिनौनी करतूत चेंबर में ट्रेनी नर्स के साथ किया दुष्कर्म
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय