भोपाल । सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य ने भिंड जिले के गोहद में नागरिकों से विकास से संबंधित सुझाव प्राप्त करने की पहल की है। आर्य ने एक विशेष बैठक में विभिन्न वर्ग से चर्चा की और नगर पंचायत में सार्वजनिक सुविधाओं के विस्तार के लिए जारी हुई स्वीकृतियों की जानकारी दी।
राज्यमंत्री आर्य ने प्रमुख रूप से खेल स्टेडियम,पेयजल व्यवस्था, चौराहों के सौंदर्यीकरण, पुरा-धरोहर के संरक्षण, वाहन स्टेंड के निर्माण, यातायात सुधार, शिक्षण कक्षाएँ शुरू करने और नवीन आईटीआई के कार्यों के संबंध में विवरण दिया। श्री आर्य इसके पूर्व जून माह में राजस्व मामलों के निराकरण का अभियान संचालित करवा चुके हैं।
राज्यमंत्री आर्य ने गोहद में नागरिकों के सुझाव जाने
आपके विचार
पाठको की राय