
भिंड । प्रदेश भर में इन दिनों रक्षाबंधन पर्व की तैयारियां जारी है। इसी बीच इस पर्व को देखते हुए भिंड वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी कर रहा है। आयोजकों का दावा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी राखी होगी।
रक्षाबंधन पर वर्ल्ड रिकार्ड बनाएगा भिंड, तैयार हो रही दुनिया की सबसे बड़ी
बता दे कि भिंड में भाजपा कार्यकर्ता दुनिया सबसे बड़ी राखी बनाने में जुटे हैं। लाड़ली बहना योजना की महिलाओं के साथ भाजपा कार्यकर्ता यह पर्व मनाएंगे। साथ ही इसी दिन ही राखी को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में रखा जाएगा।
भिंड का पहला वर्ल्ड रिकार्ड होगा
भाजपा नेता अशोक भारद्वाज ने कहा कि भिंड हमारी जन्मभूमि है और हम इसकी सेवा कर रहे हैं। हम चाहते हैं भिंड अपनी क्रिएटिविटी के लिए जाना जाए। इसलिए हम लोगों ने लाड़ली बहना योजना की महिलाओं के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाने का फैसला किया है। इसके हम दुनिया की सबसे बड़ी राखी बना रहे हैं।अशोक भारद्वाज के अनुसार यह भिंड का पहला वर्ल्ड रिकार्ड होगा।
1000 फीट लंबी होगी राखी
आयोजकों के अनुसार जिले के मेहगांव में तैयार की जा रही यह राखी 1 हजार फीट लंबी होगी। जिसमें लगाया जाने वाला फूल 25 फीट का होगा। रक्षाबंधन पर जब यह गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए रखी जाएगी, उस दिन दिल्ली और ग्वालियर की टीम भी माैजूद रहेगी।