राजस्थान के जयपुर में कोचिंग में पढने वाली छात्रा के साथ दोस्ती कर नोट्स के बहाने कमरे पर बुलाया और रेप किया। विरोध करने पर छात्रा को सिगरेट से दागा। न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। जयपुर में एक साथ कोचिंग करने वाली छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। रिपोर्ट में कहा है कि छात्र ने कोचिंग पढने वाली छात्रा के साथ दोस्ती की। उसके बाद नोट्स देने के बहाने कमरे पर बुलाया। छात्रा को नशीली चाय पिलाई और रेप किया। साथ में न्यूड वीडियो बनाई। छात्रा के मना करने पर सिगरेट से दागा। बाद में हैवान उस वीडियो के दम पर छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। 21 वर्षीय पीड़िता ने शिप्रा पथ थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो बासवाड़ा निवासी 21 साल की युवती है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि मई 2022 से वह शिप्रापथ इलाके में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही है। कोचिंग में पढ़ने जाने के दौरान उसकी मुलाकात अंकित मीणा से हुई थी। आरोप है कि पढ़ाई को लेकर बातचीत के दौरान आरोपी अंकित ने उससे दोस्ती कर ली। जुलाई 2022 में मिलने पर उसके पास इंपॉर्टेस नोट्स देना बताया। उसके कमरे पर रखे नोट्स को देने के लिए साथ चलने के लिए दबाव बनाया। साथ चलने की हामी भरने पर बाइक पर बैठकर कमरे पर ले गया। पहली बार उसके कमरे पर आयी है तो उसे चाय पीने के लिय दबाव बनाया। चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दी। बेहोशी की हालत में आरोपी अंकित ने उसके साथ रेप कर न्यूड वीडियो बना लिए। छात्रा को होश आने पर विरोध किया तो न्यूड वीडियो दिखाकर चुप रहने की कहा। न्यूड वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलर देहशोषण कर रुपये ऐंठने लगा। विरोध करने पर उसके शरीर को सिगरेट से जलाकर टॉर्चर करता रहा। परेशान होकर पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। गुस्साएं परिजनों के साथ शिप्रापथ थाने में पीड़िता ने आरोपी क्लासमेट अंकित मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
क्लासमेट ने किया कोचिंग छात्रा से रेप, नशीली चाय पिलाकर बनाया वीडियो....
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय