नई दिल्ली | टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अपने पहले दिन के स्कोर 300/6 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन ऋषभ पंत ( नॉआउट 58) रनों की पारी के बावजूद पूरी टीम 329 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 161 रन बनाए, जबकि रहाणे ने 67 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि ओली स्टोन ने तीन विकेट चटकाए। 
चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडिम में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने जो रूट के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया। रूट 6 रनों की पारी खेलने के बाद अक्षर की गेंद पर  अश्विन को कैच देकर चलते बने। अक्षर ने पहली पारी में अपने 20 ओवर के स्पेल में 40 रन दिए और रूट और मोईन अली का विकेट चटकाया। हालांकि, अक्षर पटेल बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके और महज 5 रन बनाकर आउट हुए। 
पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले अश्विन ने अपनी लय दूसरे मैच में भी जारी रखी। अश्विन के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। ऑफ स्पिनर ने 23.5 ओवर के अपने स्पेल में 43 रन देकर पांच विकेट झटके। अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 134 रन बनाकर ऑलआउट हुई, जिसके चलते पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 195 रनों की बढ़त मिली। अश्विन के अलावा, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके। 
रविचंद्रन अश्विन ने स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 200 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने। अश्विन ने इस दौरान सबसे ज्यादा बार 10 बार डेविड वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखाई। अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में पांच विकेट झटके और 45वें घरेलू टेस्ट मैच में 23वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। ऑफ स्पिनर ने इस मामले में जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 22 बार पांच विकेट चटकाए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की टीम ने शुभमन गिल (14) का विकेट गंवाकर 54 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 25 और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। रोहित और गिल ने दूसरी पारी की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की और अपने 30 रन महज 6 ओवर के अंदर ही जोड़ डाले। इसके बाद जैक लीच ने शुभमन गिल को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। भारत की कुल बढ़त अब 249 रनों की हो चुकी है और टीम इंडिया ने इस मैच में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है।