नई दिल्ली । चीन की बाइटडांस लिमिटेड टिकटॉक के भारतीय कारोबार को अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी ग्लांस को बेचने पर विचार कर रही है। यह बात ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट से सामने आई है। मामले की जानकारी रखने वालों के मुताबिक टिकटॉक इंडिया की बिक्री के लिए जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्पोरेशन ने बातचीत शुरू कर दी है लेकिन वह अभी सामने नहीं आना चाहता क्योंकि बातचीत निजी और गंभीर है। सॉफ्टबैंक ग्रुप की ग्लांस की पेरेंट कंपनी इनमोबी पीटीई और टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस दोनों में हिस्सेदारी है। मामले के जानकार लोगों का कहना है कि बातचीत सॉफ्टबैंक, बाइटडांस और ग्लांस के बीच चल रही है। अगर डील फाइनल होती है तो इसे इंडियन अथॉरिटीज से मंजूर कराना होगा। इस डील के बारे में सॉफ्टबैंक, बाइटडांस और ग्लांस की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
टिकटॉक के भारतीय कारोबार को बेच सकती है बाइटडांस!
आपके विचार
पाठको की राय