चेन्नई । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रुट ने कहा है कि उनकी टीम को टॉस हारकर भी जीतना आता है। रुट ने कहा कि वे कई मैच टॉस हारकर भी जीत चुके हैं। इसलिए टॉस हारना कोई चिंता की बात नहीं है। रूट ने यह भी कहा कि वे इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। उन्होंने साथ ही कहा, ‘हमने हाल ही में श्रीलंका में टॉस हारने के बाद दो मैच जीते थे। इसलिए यह ज्यादा चिंता की बात नहीं है। यह टीम संयोजन और मैदान पर उतरकर प्रदर्शन करने की बात है। हम जानते हैं कि अलग-अलग हालातों में मैच कैसे जीते जाते हैं।’ पहले टेस्ट मैच में रूट के दोहरे शतक से ही इंग्लैंड टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी।
टॉस हारकर भी जीतना आता है : रूट
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय