बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म ‘शाबाश मिठू’ की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं। इस फिल्म में तापसी वुमन वनडे और टेस्ट इंडियन क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज का ‎किरदार ‎निभाएंगी। ये एक स्पोर्ट्स बायोपिक है जो मिताली राज पर बनाई जा रही है। फिल्म का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं। ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है। हाल ही में तापसी ने इस ‎फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी आगामी फिल्म "शाबाश मिट्ठू" को क्यों बनाया जाना चाहिए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित फिल्म को तापसी ने फिल्म से जुड़े एक लेख पर प्रतिक्रिया दी। दरअसल, शेयर आर्टिकल में मिताली को पूर्व टीम इंडिया क्रिकेटर बताया गया है। ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "आपको पता है कि वह अभी भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है, जो आगामी विश्व कप के लिए जा रही है।