मुंबई । इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मौजूद कई कार कंपनियों द्वारा अपडेट्स के बाद कई मॉडल को बंद कर दिया गया है। हालांकि कुछ कंपनियों ने बंद किए मॉडल्स को नया रुप देकर फिर से पेश कर दिया है। हाल ही में ऐसी खबर सामने आई कि डेटसन कंपनी ने रेडी-गो मॉडल को बंद किया हैं, इसकी कीमत केवल 3.82 लाख रुपए थी। वर्तमान में रेडी-गो 800 सीसी और 1000 सीसी इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध थी। यदि रेडी गो वापसी करती है, तब इसमें 1.0 लीटर का इंजन ही मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, सीएनजी ऑप्शन मिल सकता है। इसकी फीचर लिस्ट में भी काफी बदलाव जैसे- नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मिल सकते हैं। उम्मीद है कि इसके एक्सटीरियर में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
डेटसन कंपनी ने बंद किया अपना ये मॉडल
आपके विचार
पाठको की राय