मेलबर्न । कोविड-19 का नया स्ट्रेन मिलने के बाद मेलबर्न में लॉकडाउन लगा दिया गया है हालांकि इसके बाद भी यहां साल का पहला ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट जारी रहेगा। अब इस टूर्नामेंट में दर्शकों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है, वहीं अभी तक सीमित तादाद में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति थी। अधिकारियों के अनुसार ब्रिटेन में मिले कोरोनावायरस के स्ट्रेन का मामला यहां पाया गया है। जिसके कारण ही पूरे शहर में पांच दिनों तक का लॉकडाउन लगाया गया है। शुक्रवार से शहर में लॉकडाउन का आदेश लागू हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेलबर्न एयरपोर्ट के एक क्वारंटीन होटल में कोविड के कई मामले मिले हैं, जिसके बाद शुक्रवार की रात से शहर में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ओपन सोमवार से ही शुरू हुआ है। इसका चार दिनों का खेल भी समाप्त हो गया है। इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी पृथकवास के दौर से भी गुजरे हैं।