लॉस एंजेलिस । हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस अपनी नई फिल्म 'डोंट लुक अप' की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं। अ‎भिनेत्री की पलक में कांच का टुकड़ा लग गया और वह चोटिल हो गई हैं। खबर है ‎कि अभिनेत्री लॉरेंस सह-कलाकार टिमोथे चालमेट के साथ एक सीन की शूटिंग कर रही थीं, उसी दौरान यह घटना हुई। सेट पर किए गए एक नियंत्रित विस्फोट में लॉरेंस की पलक कट गई और खून बहने लगा। घटना के बाद शूटिंग को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। हालां‎कि, सोमवार को जेनिफर के सेट पर वापसी की उम्मीद है। बता दें ‎कि 'डोंट लुक अप' में स्टार्स लॉरेंस और लियोनार्दो डिकैप्रियो छोटे वैज्ञानिक के किरदार में हैं, जो यह पता लगाते हैं कि एक उल्का पिंड 6 महीने बाद पृथ्वी पर हमला करेगा। इसे बताने के लिए वे मीडिया से बात करते हैं, लेकिन उनकी बात पर कोई भरोसा नहीं करता। इस नेटफ्ल्क्सि फिल्म में मेरिल स्ट्रीप, जोनाह हिल और केट ब्लैंचेट भी हैं।