चेन्नई । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ शनिवार से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच से बाहर हो गये हैं। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘आर्चर दायीं कोहनी के दर्द के कारण भारत के खिलाफ यहा दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। वह कोहनी के दर्द के कारण ही पहले टेस्ट मैच में भी परेशान थे।’’ वैसे भी इस तेज गेंदबाज को रोटेशन नीति के कारण सीरीज के दौरान विश्राम दिये जाने की संभावना थी जो अब दिया जाना तय हो गया है। वहीं ईसीबी ने कहा है कि इस तेज गेंदबाज को किसी पिछली परेशानी के कारण यह चोट नहीं लगी। बोर्ड ने कहा, ‘‘यह मामला किसी पिछली चोट से जुड़ा हुआ नहीं है और उम्मीद है कि उपचार से वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। इस तेज गेंदबाज के अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट मैच में वापसी की उम्मीदें हैं।’’
आर्चर के बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड का खेलना तय है। पहले एंडरसन को रोटेशन के तहत आराम दिया जाना था पर आर्चर के बाहर होने के बाद ऐसा नहीं होगा। इसके साथ ही पहले टेस्ट में भाग लेने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की जगह बेन फोक्स को अवसर मिलेगा। फोक्स के पास पांच टेस्ट मैचों का अनुभव है। इंग्लैंड टीम पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। 
इंग्लैंड टीम इस प्रकार है। 
जो रूट (कप्तान), ओली पोप, डैनियल लॉरेंस, डॉमनिक सिबले, मोईन अली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, रॉरी बर्न्स,  बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, डॉमनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और ओली स्टोन।