नई दिल्लीः बाजार में आज भी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की मजबूती आई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। रियल्टी, पावर, मेटल और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख है।

फिलहाल बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडैक्स सैंसेक्स 36 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 27148 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडैक्स निफ्टी 15 अंक यानि 0.2 फीसदी चढ़कर 8130 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान सिप्ला, टाटा पावर, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, ग्रासिम, बीएचईएल और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-0.75 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि डॉ रेड्डीज, विप्रो, आई.टी.सी., एच.डी.एफ.सी. बैंक, एन.एम.डी.सी., एच.यू.एल. और गेल जैसे दिग्गज शेयरों में 0.8-0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।