
कब्रिस्तान के पास मिली अधजली लाश:16 घंटे से घर से गायब था 85 साल का बुजुर्ग, दोपहर में मिली अधजली लाश, बॉडी का एक पैर, धड़ और सिर ही मिला
85 वर्षीय मृतक जेमल सिंह का जीवित अवस्था का फोटो।
परिजनों ने थाने में नहीं कराई थी कोई गुमशुदगी दर्ज, कैंट पुलिस ने शुरू की जांच
कैंट थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को घर से गायब 85 साल के वृद्ध की लाश गुरुवार दोपहर भैंसा कब्रिस्तान के पास संदिग्ध हालात में मिली। वृद्ध के शरीर का करीब 80 फीसदी हिस्सा जला हुआ मिला। एक पैर और आधा शरीर पूरी तरह गायब मिला। वृद्ध का सिर, धड़ और दूसरे पैर का कुछ हिस्सा ही मिला। आसपास के लोगों ने अधजली लाश की सूचना तुरंत कैंट पुलिस को दी। दोपहर करीब 12 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
डेड बॉडी मिलने के बाद घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
कैंट पुलिस ने बताया कि अमरबाग भैंसा में रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग सरदार जेमल सिंह बुधवार शाम 4 बजे घर पर बिना बताए कही चले गए। इसके बाद वे काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने बुजुर्ग की तलाश शुरू की, लेकिन उनका कही पता नहीं चला। इस दौरान परिजन तलाश करते रहे लेकिन वे थाने नहीं आए और उन्होंने गुमशुदगी का कोई मामला भी दर्ज नहीं कराया। करीब 16 घंटे बाद गुरुवार दोपहर भैंसा कब्रिस्तान के पास एक अधजली लाश मिली। जिसकी सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो मृतक की पहचान सरदार जेमल सिंह के रुप में हुई। पुलिस ने बताया कि सरदार जेमल सिंह के शरीर का करीब 80 फीसदी हिस्सा जला हुआ मिला है। एक पैर पूरी तरह गायब मिला। सिर्फ उसकी कुछ हड्डियां ही दिख रही थी। दूसरे पैर का भी कुछ हिस्सा जला हुआ मिला है। सिर व धड़ पर भी जलने के निशान हैं। अरविंद पिता सरदार शेर सिंह की शिकायत पर कैंट पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।