पुणे : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध जारी रहने के बावजूद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राकांपा प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधा और उन पर ‘भ्रष्टाचार को संस्थागत करने और व्यवस्था को ध्वस्त करने' का आरोप लगाया।
शाह ने राज्य में 15 वर्ष पुराने कांग्रेस-राकांपा शासन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने सभी मोचरें पर महाराष्ट्र की खराब होती स्थिति देखी है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘शरद पवार ने भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाया और व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया।’ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की रैली ‘संकल्प मेला’ को संबोधित करते हुए कहा कि शरद पवार ने भ्रष्टाचार को आदर्श बना दिया और महाराष्ट्र की बदनामी की जहां पार्टी नेताओं के लालच ने राज्य का पतन किया और जहां किसानों द्वारा आत्महत्याओं की सबसे अधिक घटनाएं, निवेश में गिरावट और अपर्याप्त बुनियादी ढांचा सामने आया।
शाह ने इससे पहले कोल्हापुर में आयोजित एक रैली में भाजपा और शिवसेना के बीच 15 अक्तूबर के विधानसभा चुनाव के लिए ‘सम्मानित सीट बंटवारा फार्मूले’ की बात की और सहयोगी दल से अपील की कि वह इस मुद्दे पर जमी बर्फ तोड़ने के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया जताए।
अमित शाह ने भट्राचार को लेकर शरद पवार को आड़े हाथ लिया
आपके विचार
पाठको की राय