साउथ फिल्म अदाकारा श्रीनिधी शेट्टी (Srinidhi Shetty) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) की रिलीज को लेकर बेकरार हैं। हाल ही में कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) की इस मेगा फिल्म का धमाकेदार टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था। इस टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब श्रीनिधी शेट्टी भी अपनी इस फिल्म को लेकर खासा एक्साइटेड हैं। इतना ही नहीं, अदाकारा ने खुलासा किया है कि इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उन्होंने बड़ी कुर्बानी दी थी। दरअसल, साउथ अदाकारा श्रीनिधी शेट्टी केजीएफ के पहले पार्ट का भी हिस्सा थीं। अब वो दोबारा केजीएफ 2 में यश के अपोजिट लीड रोल में दिखने वाले हैं। 
पहले पार्ट की बंपर सक्सेस के बाद ही अदाकारा के पास बड़ी-बड़ी फिल्मों की लाइन लग गई थी। मगर क्योंकि अदाकारा इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए कमिटेड थीं। इसीलिए वो इन फिल्मों को नहीं कर पाईं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 7 फिल्में छोड़ी थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो अदाकारा ने कहा है, ‘केजीएफ की बंपर सक्सेस के बाद मेकर्स दूसरा भाग जल्दी शुरू करना चाहते थे। इसी दौरान कई निर्माताओं ने मुझे अप्रोच भी किया था। लेकिन जून और अक्टूबर महीने की तारीखें मैं उन्हें नहीं दे पाई थी। इसीलिए मुझे उन्हें मना करना पड़ा। मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था।
श्रीनिधी शेट्टी ने कहा, ‘मैंने 3 फिल्में कन्नड़ सिनेमा की छोड़ी, 2 तमिल की और दो फिल्में तेलुगु सिनेमा की छोड़ी थीं।’ केजीएफ में श्रीनिधी शेट्टी को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था। ये मॉडल टर्न्ड एक्ट्रेस की पहली फिल्म थी। तब से अब तक अदाकारा किसी दूसरी फिल्म में दिखाई नहीं दी हैं। ऐसे में उनके लिए काफी लंबा गैप भले ही हुआ है मगर ये उनकी एक और मेगा फिल्म है। जिसकी रिलीज के बाद अदाकारा की झोली में कई अच्छे प्रोजेक्ट्स आ सकते हैं। बता दें कि इस फिल्म को निर्देशक प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। जबकि इसमें संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे दमदार हिंदी फिल्म सितारे भी दिखने वाले हैं।