चेन्नई  इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में नाकाम रहने के बाद उपकप्तान आजिंक्य रहाणे की आलोचनाओं पर कप्तान विराट कोहली ने नाराजगी व्यक्त की है। विराट ने कहा है कि अगर आप कुछ उगलवाना चाहते हैं तो यह हो नहीं सकेगा। इससे पहले पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने रहाणे की बल्लेबाजी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मेलबर्न में एक शतक के अलावा रहाणे ने रन नहीं बनाये हैं। यहां तक कि पिछले दौ साल के अंदर उनक बल्लेबाजी रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है। इससे टीम को नुकसान होता जा रहा है। इससे टीम पर बेवजह दबाव भी पड़ता है।
कोहली ने कहा, ‘मैं भी बोल्ड हो गया था। अगर आप कुछ उगलवाना चाहते हैं तो वह नहीं हो सकेगा क्योंकि ऐसा कुछ है ही नहीं। अजिंक्य और चेतेश्वर पुजारा हमारे सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट बल्लेबाज है और हमें उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है।’कोहली ने चेन्नई में रहाणे के प्रदर्शन के बारे में कहा, 'यह सिर्फ एक टेस्ट और दो पारियों की बात हैं। आप इस पारी को एक तरफ रख सकते हैं। पहली पारी में वह चौका लगाना चाहते थे, जिसे रूट ने शानदार कैच में तब्दील कर दिया था। अगर वह गेंद बाउंड्री पार जाती तो ऐसी बात नहीं हो रही होती। कोई समस्या नहीं है, हर कोई वास्तव में अच्छा खेल रहा है।'
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमें उन चीजों को समझना होगा, जो हमने इस मैच में बेहतर तरीके से की और जो चीजें हम नहीं कर सके। एक टीम के रूप में हम हमेशा सुधार करना चाहते हैं। वहीं मेहमान टीम इंग्लैंड इस टेस्ट मैच में हमारी तुलना में अधिक पेशेवर थी।’ भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई की टीम अगले मैचों में मेहमानों को कड़ी टक्कर देगी।