भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को 'मध्य प्रदेश गान' जारी किया। यह गाना तकरीबन आठ मिनट का है, जिसके जरिए शिवराज सरकार की उपलब्धियों को गुणगान किया जा रहा है।मध्य प्रदेश गान सुख का दाता, सब का साथी... को शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर करते हुए लिखा कि मैं मध्य प्रदेश हूं... मैं देश के दिल में और पूरा देश मेरे दिल में!
इस गाने में मध्य प्रदेश का प्राकृतिक दृश्य, ऐतिहासिक महत्व की चीजें, सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना, भांजियों के लिए मामा ( शिवराज सिंह चौहान) के जरिए किए जा रहे कार्यों को दिखाया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश गान अधिकतर सरकारी आयोजनों में गाया जाता है। इस गाने को अलग-अलग संगीत के साथ पिरोया गया है।
'मध्य प्रदेश गान' में प्रदेश के हर हिस्से का इतिहास, संस्कृति, भाषा-बोलियों के माधुर्य का सामंजस्य है। वीडियो में प्रदेश के हर हिस्से के प्राकृतिक सौंदर्य की झलकियां, बुंदेली, मालवी, निमाड़ी एवं हर हिस्से के लोकसंगीत के साथ ही युवाओं को पसंद आने वाली रैप विधा का भी फ्यूजन किया गया है। साथ ही गाने को नर्मदा और क्षिप्रा नदी के तटों पर फिल्माया गया है।