शहर के एक व्यवसायी को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार करते समय हार्ट अटैक आया। जिससे उनकी मौत हो गई। वे अपनी पत्नी के साथ छोटे भाई की अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रायगढ़ जा रहे थे। सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी दोनों घटना स्थल पर पहुंचे। घटना शुक्रवार को प्लेटफार्म एक की है। आरपीएफ की उप निरीक्षक मनीषा कुमारी मीणा बल सदस्यों के साथ गस्त पर थीं। उसी समय लगभग 11 बजे प्लेटफार्म एक पर कुछ पैसेंजर एक व्यक्ति के चारो तरफ घेरा बनाकर खडे थे। जाकर देखने पर पाया कि एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया था। इसके संबंध में कार्यरत स्टेशन मास्टर को सुचना दी गई एवं जीआरपी बिलासपुर को भी घटना के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यरत स्टेशन मास्टर के द्वारा रेलवे अस्पताल को सूचना दी गई। रेलवे डाक्टर घटना स्थल पर पहुंचे। यात्री की जांच के बाद मृत घोषित किया गया। उनके साथ पत्नी भी यात्रा कर रही थी। जिनसे पूछने पर बताया कि मृत व्यक्ति का नाम मनीलाल पंचाग ( 68) है। वह उसलापुर विष्णु टिम्बर के पास के रहने वाले हैं। दोनो टिकट संख्या 60647332 के लेकर बिलासपुर से रायगढ तक जाने के लिए आए थे। स्टेशन पर बैठकर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे, तभी यात्री को अटैक आ गया। घटना के बार मृत यात्री को पोसमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया। इसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंप दिया गया। जीआरपी थाना प्रभारी श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के छोटे भाई का देहांत हो गया था। पति- पत्नी रायगढ़ इसीलिए जा रहे थे।
छोटे भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे, बड़े भाई को आया हार्ट अटैक....
आपके विचार
पाठको की राय