भोपाल । शनिवार को लोक अभियोजन म.प्र. भोपाल के तत्‍वाधान में भोपाल संभाग के मीडिया प्रभारियो एवं सहायक मीडिया प्रभारियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एम.पी. ज़ोन-2 में स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन संयुक्‍त संचालक एल.एस. कदम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता के.के. सक्‍सेना उप संचालक अभियोजन के द्वारा की गयी। कार्यक्रम के सफल आयोजन उपरांत जिला अभियोजन अधिकारी भोपाल राजेन्‍द्र उपाध्‍याय द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज त्रिपाठी जनसंपर्क अधिकारी भोपाल संभाग द्वारा किया गया। 
प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्‍ठ पत्रकार रामप्रकाश त्रिपाठी ने प्रशिक्षुओ से अपने पत्रकारिता के अनुभव एवं ज्ञान को साझा किया तथा मीडिया के संबंध में अनेक महत्‍वपूर्ण बिन्‍दुओ पर चर्चा की। कार्यक्रम में अन्य पत्रकारों ने भी ने प्रशिक्षण के दौरान मीडिया से समन्‍वय बनाने में आने वाली समस्‍याओ पर अपने विचार व्‍यक्‍त किये। कार्यक्रम में जिला भोपाल अति. जिला अभियोजन अधिकारी टी.पी. गौतम , सहायक संचालक अमित शुक्‍ला, एडीपीओ दिव्‍या शुक्‍ला, अमित मारन, विनिता विदुआ, जिला रायसेन से एडीपीओ शारदा शाक्‍य एवं नेहा दुबे, जिला राजबढ से आशीष दुबे एवं मनोज मिंज,  जिला सीहोर से केदार कौरव एवं रामवीर सिंह, जिला विदिशा से गार्गी झा एवं सपना दुबे , एडीपीओ आशीष त्‍यागी, नवीन श्रीवास्‍तव एवं साथ ही मीडिया पत्रकार बंधु उपस्थिति रहे।