मुख्यमंत्री चौहान ने कालिका माता मंदिर में दर्षन कर पूजा अर्चना की


रतलाम । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को रतलाम प्रवास के दौरान रतलाम शहर के प्रसिद्ध कालिका माता मंदिर पहुॅच कर दर्शन किये और पूजा अर्चना कर मॉ कालिका से रतलाम जिले और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान के कहा कि रतलाम शहर एवं रतलामवासी  बहुत अद्भुत है। मुख्यमंत्री ने कालिका माता मंदिर के प्रस्तावित मॉडल का अवलोकन भी किया। इस मौके पर सांसद गुमान सिंह डामोर , विधायक चेतन्य कश्यप,  विधायक राजेन्द्र पाण्डे, विधायक दिलीप मकवाना ,जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, राजेंद्र सिंह लुनेरा , कमिश्नर उज्जैन संदीप यादव, आईजी उज्जैन राकेश गुप्ता, डीआईजी रतलाम सुशांत सक्सेना, कलेक्टर गोपाल चंद्र डांड एवं जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मीडिया कर्मी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर कालिका माता मंदिर सेवा मण्डल रतलाम के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री चौहान का सम्मान भी किया।