
नई दिल्ली । कोरोना की वजह से आम लोगों के लिए बंद राष्ट्रपति भवन फिर से खोला जाएगा। पब्लिक के लिए यह 6 फरवरी से सरकारी छुट्टियों को छोड़कर शनिवार और रविवार को खुलेगा। विजिटर्स ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अभी सिर्फ 3 टाइम स्लॉट फिक्स किए गए हैं, हर स्लॉट में सिर्फ 25 विजिटर्स को मंजूरी दी जाएगी। कोरोना और लॉकडाउन की वजह से पिछले 13 मार्च से यह लोगों के लिए बंद कर दिया गया था।