
मुंबई । महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में पोलियो टीकाकरण के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्यकर्मियों ने 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह सैनिटाइजर पिला दिया। जिससे बच्चों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। पोलियो टीकाकरण में लापरवाही की यह घटना यवतमाल जिले के घांटजी तहसील के भांबोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई। यहां के कापसी कोपरी इलाके में बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही थी। लेकिन बच्चों को पोलियो की जगह सैनिटाइजर पिला दिया गया। बीते रविवार की रात बच्चों को उल्टियां होने लगी। इस दौरान 12 में से चार बच्चों को आनन-फानन में यवतमाल जिला अस्पताल ले जाया गया। जबकि अन्य बच्चों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ। जिलाधिकारी एम. देवेंद्र ने कहा है कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।