नई दिल्ली । खजूरी खास इलाके में देवर ने भाभी की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक महिला की पहचान (26) आमना खातून के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम दे जब आरोपी मुन्ना भागने लगा तो आमना के भाई तनवीर ने उसे पकड़ने की कोशिश की। मुन्ना ने उस पर भी चाकू से कई वार किए। वारदात के बाद से आरोपी मुन्ना, उसकी पत्नी व माता-पिता फरार हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
आमना खातून पति साबिर, तीन बच्चे, सास ससुर, देवर देवरानी के साथ चंदू नगर, यादव गली, खजूरी खास में रहती थी। मुन्ना का भाई साबिर से संपत्ति को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि माता पिता मुन्ना के पक्ष में थे। मुन्ना, साबिर व उसके परिवार के सदस्यों को मकान से निकालना चाहता था। इसी बात को लेकर हमेशा झगड़ा होता था। इसके पहले भी मुन्ना साबिर व एक अन्य भाई जाबिर पर जानलेवा हमला कर चुका है। इससे परेशान होकर जाबिर घर छोड़कर किराये के मकान में रहने लगा। शनिवार रात संपत्ति को लेकर मुन्ना और आमना खातून के बीच झगड़ा हुआ। इसी दौरान मुन्ना ने बच्चों के सामने ही आमना पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मुन्ना ने तनवीर के सिर व गर्दन पर वार कर उसे जख्मी कर दिया। साबिर ने बताया कि रात में जब वे घर पहुंचे तो वहां भीड़ लगी थी, और बच्चे भी बिलख रहे थे। अंदर आमना खून से लथपथ थी। इसके बाद पुलिस का सूचना दी गई थी। पुलिस आमना व तनवीर को जीटीबी अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने आमना को मृत घोषित कर दिया, वहीं तनवीर की हालत अभी भी नाजुक बनी है।
घटना से सदमे में बच्चे
बेदर्दी से मासूम बच्चों के सामने ही आरोपी ने उसकी मां पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर मार डाला। घटना से नौ वर्षीय दानिश, सात वर्षीय सरफराज और पांच वर्षीय मासूम गुड्डी की सिसकियां थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी वह बिलखने लगती हैं तो कभी मां को याद कर दहाड़ मारने लगती हैं।
देवर ने चाकू से गोदकर भाभी को मार डाला
आपके विचार
पाठको की राय