
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र महिला सुरक्षित शहर परियोजना क्रियान्वित करने के लिए दिल्ली पुलिस को 40 करोड़ रूपये मिलेंगे ताकि महिलाओं के लिए उन्नत सुरक्षा तंत्र लागू किया जा सके.
विश्व बैंक की सहायता से इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा मंजूर धनराशि का इस्तेमाल मुख्य तौर पर महिलाओं के लिए खिलाफ अपराध रोकने के लिए उपकरण खरीद तथा ऐसे अपराध में शामिल लोगों का पता लगाने में किया जाएगा.
मंजूर धनराशि का इस्तेमाल सीसीटीवी कैमरे, निगरानी उपकरण, आपात उपकरण वाले उच्च गति के वाहन खरीद में किया जाएगा.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘परियोजना के पहले चरण के तहत दिल्ली पुलिस को 14.745 करोड़ रूपये पहले ही प्रदान किये जा चुके हैं’’.
दिलचस्प बात है कि अमेरिका, जापान वैश्विक एवं क्षेत्रीय सहयोग पर जारी 25 अप्रैल 2014 को जारी तथ्यपत्रक में दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र महिला सुरक्षित शहर कार्यक्रम को दोनों देशों के सहयोग का उल्लेख है.
संयुक्त राष्ट्र महिला सुरक्षित शहर कार्यक्रम ‘यूएन वूमेन सेफ सिटी फ्री आफ वायलें अगेंस्ट वूमेन ग्लोबल प्रोग्राम’ का हिस्सा है.
यह घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पिछली जापान यात्रा के दौरान की गई थी.