इंदौर में पार्षद के घर चोरी करने घुसे दो चोरों में से लोगों ने एक को पकड़ लिया। चोरी के बाद घर की सुंदर दीवारें देखकर एक चोर के अंदर का कलाकार जाग गया और वह दीवार पर पेंटिंग बनाने लगा। इतने में लोगों ने उसे पकड़ लिया। दूसरा चोर भाग निकला।मामला सदर बाजार इलाके में रहने वाले पार्षद अनवर कादरी के घर का है।
कादरी ने पुलिस को बताया कि वे अजमेर गए थे और घर पर पत्नी-बच्चे और साले थे। रविवार रात 12.30 बजे दो चोर ऑफिस का कांच फोड़कर अंदर आ गए। बदमाशों ने दफ्तर के कागज समेटे और ऊपरी मंजिल पर आ गए। यहां उन्होंने बैग निकाला, जिसमें डेढ़ लाख रुपए, पत्नी के जेवर थे। एक चोर माल लेकर भाग गया।
चोर के भागने के दौरान गैलरी में लगाने के लिए रखा कांच भी टूट गया। इससे घरवालों की नींद खुल गई।नींद खुलने पर जब घरवालों ने नीचे आकर देखा तो सामान बिखरा था। कांच टूटे हुए थे और एक चोर कमरे में पेंटिंग बना रहा था। घर वालों ने उसे पकड़ा तो उसने बताया कि घर की दीवारें बहुत अच्छी थीं इसलिए उसका पेंटिंग बनाने का मन हो गया।