महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह के चौथे सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर के पट खुलने से लेकर देर शाम तक लगभग चार लाख 50 हज़ार श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। सोमवार को कार्तिकेय मण्डप को पूर्ण रूप से चलित भस्मारती में आने वाले भक्तों के लिए खाली रखा गया था, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों ने भस्मारती के दर्शन किए। मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, महाकालेश्वर मंदिर के सभी द्वार से श्रद्धालुओं, कावड़ यात्रियों, वृद्धजनों, दिव्यांगों आदि के सुलभ दर्शन की व्यवस्था की गई है।
बाबा महाकाल की सवारी में वारदातों को अंजाम देने पहुंचे दो इनामी पारदियों के साथ 38 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। सावन माह के चौथे सोमवार को बाबा महाकाल की चौथी शाही सवारी निकली थी, जिसमें शामिल होने के लिये तीन लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। भीड़ में वारदातों को अंजाम देने के लिये कई बदमाश भी पहुंचे थे। जिनकी धरपकड़ के लिए एसपी सचिन शर्मा ने क्राइम ब्रांच और सायबर सेल टीम को लगाया था। टीम से सवारी मार्ग के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड और महाकाल मंदिर के आसपास से 38 संदिग्धों को हिरासत में लिया।