मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन एवं माननीय सदस्य श्री सरबजीत सिंह 30 जनवरी की दोपहर में हरदा पहुंचे। आपद्वय ने हरदा शहर में आंगनवाडी केन्द्र एवं वन स्टाप सेन्टर (सखी केन्द्र) का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री संजय कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री राहुल दुबे, एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल, तहसीलदार हरदा सुश्री विन्की सिंहमारे के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।


 
बाल शिक्षा केन्द्र हंडिया का निरीक्षण
आयोग के पदाधिकारीगणों ने हरदा शहर में आगंनवाडी केन्द्र (बाल शिक्षा केन्द्र हंडिया - क्र.1) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आपद्वय ने कलेक्टर एवं संबंधित जिलाधिकारियों से हरदा जिले में आंगनवाडी केन्द्रों के संचालन के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर तथा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने आयोग को जिले में आंगनवाडी संचालन की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।


 
वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण
आयोग के पदाधिकारीगणों ने हरदा शहर में वन स्टाप सेन्टर (सखी केन्द्र) का भी निरीक्षण किया। केन्द्र प्रवर्तित वन स्टाप सेन्टर (सखी केन्द्र)/उषा किरण योजना (राज्य मद) के अन्तर्गत किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय, पुलिस सहायता, विधिक सहायता, चिकित्सा सुविधा एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श (मेंटल सपोर्ट काउन्सलिंग) आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यह सेन्टर महिला एवं बाल विकास विभाग तथा महिला सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्य करता है। वन स्टाप सेन्टर (सखी केन्द्र) के निरीक्षण के दौरान आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री जैन ने कहा कि यह एक अच्छी योजना है, जिसमें हिंसा से पीडित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की जरूरी सुविधायें/सहायता/उपचार/परामर्श उपलब्ध कराई जाती है। हिंसा पीडित महिलाओं एवं बालिकाओं को हर जरूरी सहायता/सुविधाएं तत्परतापूर्वक मुहैया हो, संबंधित विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें। वन स्टाप सेन्टर की प्रशासक श्रीमती सुचिता एक्का ने आयोग को इस सेन्टर के संचालन व्यवस्था एवं अन्य गतिविधियों से अवगत कराया।