
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले वीर शहीदों की पुण्य स्मृति में 30 जनवरी की सुबह 11 बजे आयोग कार्यालय के सभागार में दो मिनिट का मौन धारण कर अमर वीर शहीदों को विनम्र श्रृद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सचिव श्री शोभित जैन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती सुषमा सिंह, उप सचिव श्री एस.एस. चैहान, उप संचालक (जनसम्पर्क) श्री घनश्याम सिरसाम सहित आयोग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।