चेन्नई । तमिलनाडु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोयंबटूर से चुनावी अभियान शुरू किया था। हाल ही में चुनाव अभियान के सिलसिले में राहुल ने तमिलनाडु का दौरा कर स्थानीय लोगों से बातचीत की और भोजन लोगों के साथ किया। राहुल ने लोगों के सवाल का लोकल बोली में जवाब देकर लोगों के साथ सेल्फी ली। जिला करुर के सांसद जोथिमणि ने राहुल गांधी के अभियान की सारी व्यवस्था की।
राहुल गांधी ने अपने इस दौरे को बहुत ही अच्छा बताया। कई लोगों ने राहुल गांधी के व्यवहार और लोगों से बातचीत करने के तरीके की सराहना की। लोगों ने कहा कि राहुल बहुत ही मिलनसार हैं। साथ ही राहुल के अभियान की भी लोगों ने सराहना की। राहुल ने जहां भी प्रचार किया, वहां के लोगों के साथ आम लोगों की तरह भोजन किया। अभियान के दौरान राहुल के लिए किसी विशेष प्रकार भोजन की व्यवस्था नहीं थी। गांव के लोगों ने भोजन तैयार किया और राहुल ने ग्रामीण लोगों के साथ खाना खाया। राहुल गांधी ने कहा कि भीड़ में लोग जगह-जगह पर स्वागत के लिए खडे़ थे। राहुल गांधी ने कार रोककर हर जगह पर लोगों के साथ सेल्फी ली। राहुल ने कहा कि अभियान पूर्व नियोजित था और शानदार रहा है।