
मुंबई । पिछले सप्ताह शेयर बाजार में उथल पुथल भरा कारोबार रहा और पूरे सप्ताह भर सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। भारी उथल-पुथल भरे सत्र में दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त और नुकसान के बीच झूलते रहे। इस सप्ताह मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे जिसके कारण केवल सप्ताह में चार सत्रों में कारोबार हुआ। पूरे सप्ताह भर कारोबार पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बीएसई का प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 346.55 अंक की तेजी के साथ 49,225.09 पर खुला और 530.95 अंकों की गिरावट के साथ 48,347.59 पर बंद हुआ। निफ्टी 88.40 अंक बढ़कर 14,460.30 पर खुला और 133 अंक गिरकर 530.95 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 37.69 अंक की हल्की बढ़त के साथ 48,385.28 के स्तर पर खुला और 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,409 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.95 अंक की मामूली नरमी के साथ 14,237.95 के भाव पर खुला और 1.91 प्रतिशत के नुकसान के साथ 13,967.50 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 523.14 अंक की गिरावट के साथ 46,886.79 पर खुला और 535 अंकों की गिरावट के साथ 46,874 पर बंद हुआ। निफ्टी 167.80 अंक गिरकर 13,799.70 पर खुला और 149 अंक की गिरावट, 13,817 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 549.11 अंक की तेजी के साथ 47423.47 पर खुला और 588 अंक नीचे आ गया और 46 हज़ार 286 पर बंद हुआ। निफ्टी 129.10 अंक की तेजी के साथ 13946.60 पर खुला और 183 अंक गिरकर 13 हज़ार 635 पर बंद हुआ।