शासकीय स्कूल का 45 साल का अधेड़ टीचर सातंवी की छात्रा से काफी समय से कर रहा था अश्लील हरकत
भोपाल। राजधानी के नजदीक बेरसिया थाना इलाके में एक शासकीय स्कूल के 45 वर्षीय टीचर द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकते किये जाने की शर्मनाक घटना सामने आई है। किशोरी ने फरवरी माह में अपनी मॉ को टीचर की करतूत के बारे में बताया था, लेकिन किशोरी मॉ कोई कदम उठाती उससे पहले ही उनकी मौत हो गई थी। आरोपी टीचर की हरकतें बढ़ने पर नाबालिग ने इसकी जानकारी अपनी दादी को दी, जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी शासकीय माध्यमिक शाला खेजड़ा घाट बैरसिया में आठवीं कक्षा में पढ़ती है। बीते साल वह सातवीं कक्षा में थी, तब से स्कूल टीचर रघुवीर सिंह (45) उस पर बुरी नजर रखने के साथ ही लगातार उसे बेड टच कर परेशान कर रहा था। पहले तो किशोरी ने डर के कारण परिजनो से उसकी शिकायत की। लेकिन तंग आकर फरवरी महीने में उसने अपनी मां को टीचर रघुवीर की हरकत के बारे में बता दिया था। उस समय परीक्षा चल रही थी, जिसके चलते मां कोई कार्रवाई नहीं कर पाई थी। मई माह में छात्रा की मां का निधन हो गया। बाद में जुलाई में दोबारा स्कूल खुलने पर छात्रा ने वापस स्कूल जाना शुरु किया तब टीचर ने फिर से उसके साथ अशलील हरकते करनी शुरु कर दी। शनिवार को भी आरोपी ने नाबालिग के साथ अश्लील हरकते की जिससे वह काफी सहम गई और उसने डर के मारे स्कूल जाना बंद कर दिया। जब दादी ने उससे स्कूल न जाने का कारण पूछा तब छात्रा ने टीचर की करतूत के बारे में उन्हें सब बता दिया। इसके बाद परिवार वाले बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और टीचर रघुवीर सिंह के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने छेड़छाड़, पोक्सो सहित अनुसुचित जाति जनजाति सहित अन्य धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है।