नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की है। धोनी की पत्नी साक्षी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है, जिसमें धोनी और साक्षी के साथ ऋषभ भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में धोनी ने हरे रंग की टोपी पहनी हुई है। साक्षी धोनी के साथ सेल्फी ले रही हैं वहीं पीछे ऋषभ खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में ऋषभ लाल रंग की स्वेटशर्ट बने हुए हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए साक्षी ने लिखा- मिसिंग यू गायज दरअसल, धोनी काफी कम सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं, लेकिन साक्षी इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं और अक्सर धोनी से जुड़े अपडेट और पोस्ट भी शेयर करती रही हैं। इसी सिलसिल में साक्षी ने धोनी के साथ एक नई तस्वीर शेयर की है।
साक्षी की इस तस्वीर को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से एक बार फिर से ऋषभ को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ भी धोनी से होने वाली तुलना से खुश हैं हालांकि उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाने के बाद वे खेल में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं। ऋषभ ने धोनी के साथ तुलना पर कहा, ''जब आपकी तुलना धोनी जैसे खिलाड़ी से की जाती है तो बहुत अच्छा लगता है और आप मेरी तुलना उनसे करते हैं। यह शानदार है लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरी किसी से तुलना की जाए।''
धोनी और साक्षी के साथ नजर आये ऋषभ
आपके विचार
पाठको की राय