अहमदाबाद: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग तीन दिन की भारत यात्रा पर आज यहां पहुंच रहे हैं। उनकी यात्रा के दौरान विवादास्पद सीमा मुद्दों को सुलझाने के अलावा व्यापार एवं निवेश बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। उनका स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर करेंगे।
भारत को उम्मीद है कि शी की यात्रा से दोनों देशों के ‘हितों व चिंताओं’ का समाधान किया जाएगा और सीमा विवाद सहित द्विपक्षीय संबंधों के रास्ते बाधा बन रहे सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को निपटाया जाएगा। भारत के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने का इच्छुक चीनी पक्ष पहले ही संकेत दे चुका है कि वह शी की यात्रा के दौरान भारत के रेलवे, विनिर्माण, ढांचागत परियोजनाओं में अरबों डालर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जाहिर करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शी का स्वागत करने के लिए पहले ही यहां पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारत चीन के साथ अधिक प्रगाढ़ संबंध चाहता है, लेकिन साथ ही ‘चिंता के मुद्दों’ पर प्रगति चाहता है। मोदी ने कहा कि इन चिंताओं के समाधान से संबंधों में माहौल बदलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ मैं सभी क्षेत्रों में भारत और चीन के द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने की संभावना देखता हूं, लेकिन साथ ही चिंता के मुद्दों पर प्रगति देखना चाहता हूं क्योंकि इन मुद्दों के समाधान से हमारे संबंधों में माहौल बदलेगा और हमें पूर्ण संभावनाओं का दोहन करने की सहूलियत मिलेगी।’’ मोदी कल यहां होटल में शी और उनके साथ आ रहे उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करेंगे। शी के प्रतिनिधिमंडल में पोलित ब्यूरो के वरिष्ठ सदस्य व चीन के वाणिज्य मंत्री भी शामिल हैं। शी महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम जाएंगे और वहां मोदी के साथ कुछ समय बिताएंगे। मोदी साबरमती के तट पर चीनी राष्ट्रपति को एक निजी भोज देंगे।
उद्योग जगत के साथ होने वाली बैठक में दोनों देशों के शीर्ष उद्योगपति शामिल होंगे। रात्रिभोज में सिर्फ गुजराती व्यंजन होंगे जिसमें 22 वीवीआईपी शामिल होंगे। गुजरात डीजीपी पी सी ठाकुर ने कहा, ‘ सुरक्षा के लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण बात है क्योंकि चीनी राष्ट्रपति और हमारे प्रधानमंत्री अहमदाबाद में होंगे। हमारी सुरक्षा व्यवस्था उस दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर की होगी ताकि चूक की कोई गुंजाइश नहीं हो।’ शी यहां दोपहर बाद पहुंचेंगे और देर शाम दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग का भारत दौरा आज, PM मोदी अहमदाबाद में करेंगे स्वागत
आपके विचार
पाठको की राय