नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन साधारण तरीके से मना रहे हैं. मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर मां से आर्शीवाद लिया. मोदी ने अपने दिन की शुरुआत मां के आशीर्वाद से की है. मां के पास पहुंच कर मोदी ने उनके पैर छुए और घर के बाहर बरामदे में बैठकर बात किया. मोदी की  मां हीरा बा  ने जम्मू कश्मीर में राहत के लिए पांच हजार रुपये मोदी को दिये. हीरा बा हमेशा अपने बेटे को सगुन के तौर पर 101 रुपये देती है लेकिन इस बार उन्होंने बाढ़ आपदा के लिए पांच हजार रुपये दिये.    इसके बाद मोदी अपनी मां के साथ भाई पंकज मोदी के घर के अंदर चले गये और लगभग पांच से सात मीनट का वक्त परिवार के साथ बिताया. मोदी ने ट्वीट करके पहले ही अपने दोस्त और चाहने वालों से जन्मदिन ना मनाने की अपली की थी.  मोदी ने लिखा,  'मुझे पता चला है कि मेरे जन्मदिन पर कई जगहों पर मेरे दोस्त और शुभचिंतक तरह-तरह के प्रोग्राम और कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं.

मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरा जन्मदिन न मनाया जाए. इसकी जगह पर लोग अपने समय और संसाधनों का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में चल रहे राहत कार्यों में मदद देने के लिए करें. चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग गुजरात में होंगे. हम गर्मजोशी से उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन वहां कोई जन्मदिन नहीं मनाया जाएगा.'दिन को लेकर गुजरात में हर ओर उत्‍साह का माहौल है. हर कोई अपने राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के आने का इंतजार कर रहे हैं.

* कहीं भी रहें जन्‍मदिन पर मां का आशीर्वाद जरूर लेते हैं मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष भर कहीं भी रहें, लेकिन वह अपने जन्‍मदिन के दिन अपनी मां से जरूर मिलने जाते हैं. हालांकि वह अपनी मां के साथ नहीं रहते हैं, लेकिन खास मौकों पर वह अपनी मां और छोटे भाई के परिवार को नहीं भूलते हैं. प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने से पहले भी वह अपनी मां का आशीर्वाद लेने के लिए गये थे और मां हीराबेन से सगुन के 100 रुपये भी लिये थे.  . बताते चलें कि नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ अहमदाबाद के सेक्‍टर -22 में रहती हैं. गौरतलब हो कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 64वां जन्‍मदिन है.
 
* मोदी के लिए पार्टी से पंगा लिया कुमार विश्वास ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने अपनी पार्टी से पंगा ले लिया है. वह मोदी के जन्‍मदिन में प्रत्‍येक वर्ष जाते रहे हैं. वह मोदी की प्रशंसा में कविता पाठ भी करते रहे हैं. एक साक्षात्‍कार में कुमार विश्वास ने घोषणा कर दी है कि अगर मोदी के कार्यक्रम में जाने से उन्‍हें रोका गया तो वह पार्टी से इस्‍तीफा दे देंगे.