नई दिल्ली । दुनिया के प्रमुख कारोबारी एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला ने कहा है ‎कि उनके पूर्व कर्मचारी ने 26 हजार फाइलों की चोरी की है1 यह कर्मचारी सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और कंपनी छोड़ने से पहले उसने कंपनी का सीक्रेट चुरा लिया है। इन फाइलों के डाटा को चुराकर उसने पर्सनल अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया है1 कंपनी ने बताया कि इस इंजीनियर का नाम एलेक्स खातिलोव है। वह दो हफ्तों से कंपनी के साथ काम कर रहा था। कंपनी की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि खातिलोव ने कंपनी की स्क्रिप्ट्स को चोरी किया गया है जो कि कई तरह के कारोबार से जुड़ी हुई थीं। गौरतलब है ‎कि टेस्ला ने यूएस डिस्ट्रिक्ट जज के समक्ष अपनी दलील में कहा कि इस चोरी से कंपनी के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है। इस पर जज ने खातिलोव को तुरंत सभी फाइल्स, रेकॉर्ड्स और ईमेल कंपनी को लौटाने और 4 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया। टेस्ला ने दूसरे पूर्व कर्मचारियों और प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की है। टेस्ला ने उन पर उसके इंजीनियरों को अपनी तरफ खींचने और प्रोप्राइटरी डेटा चोरी करने का आरोप लगाया है।