जबलपुर। मदनमहल निवासी एक प्रापर्टी दलाल ने मानसी चतुर्वेदी से रिछाई में प्लाट बेचने का अनुबंध कर ४ लाख हड़प लिये और प्लाट किसी ओर को बेच दिया। इस मामलें की शिकायत होने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार बरेला में धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया हैं बरेला नीमखेड़ा में सीलिंग जमीन का एग्रीमेंट कर ५० लाख रुपये हड़प लिये।
मदनमहल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीनी की दलाली करने वालें दिनेश साहू ने रिछाई में आमनपुर निवासी २९ वर्षीय मानसी चतुर्वेदी को दिलाई। यह जमीन गौरव मिश्रा और अवध बिहारी की थी। ७ हजार वर्ग फिट जमीन विक्रय करने के लिए एक अनुबंध नोटराईज हुआ बाद में अनुबंधकर्ताओं ने उक्त जमीन किसी ओर को बेच दी। और जमीन की रजिस्ट्री कराने व पैसा देने में हीला हवाली करने लगे। एडवांस के ४ लाख रुपये हड़प लिये।
शिकायत पर गौरव मिश्रा, अवध बिहारी मिश्रा, एवं दिनेश साहू के विरूद्ध धारा ४२०, ४०६, ३४ के तहत का अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। आरोपी फरार है।
बरेला में भी फर्जीवाड़ा.......
इसी प्रकार हावबाग कॉलेज के पास गोरखपुर निवासी ३५ वर्षीय चंदन वशंकार ने लिखित शिकायत कि उसने ग्राम नीमखेड़ा स्थित खसरा नम्बर ५१ रकवा १.३७० एवं खसरा नम्बर २४८ रकवा ०.९५ है तथा मौजा पड़रिया पटवारी हल्का नम्बर ७१ सिलुआ में स्थित खसरा नम्बर १९१ का रकवा १.०७० है इस प्रकार तीनों खसरा का रकवा ३.३९ है यानि लगभग ८.४७५ हेक्टेयर में से प्लाट नम्बर ३६ के सम्पत्ति मालिक सुरेन्द्र पटैल से प्लाट नम्बर ३६ को खरीदने हेतु ८ लाख ५० हजार रूपये में सौदा तय किया था जिसमें दिनांक ९-६-२०२० को बयाना के रूप में १ लाख रूपये का चैक इलाहाबाद बैंक शाखा पोलीपाथर ग्वारीघाट का दिया था, शेष ७ लाख ५० हजार रूपये रजिस्ट्री के समय देने की बात हुयी थी परन्तु सुरेन्द्र पटैल ने नियत दिनांक को रजिस्ट्री नहीं किया और सम्पर्क करने पर फोन नहीं उठाता है तथा जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि उक्त भूमि सरकारी सीलिंग की है जिसे बेचने का सौदा कर सुरेन्द्र पटैल ने १ लाख रूपये हड़प लिये हैं।
पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र पटेल के विरूद्ध धारा ४२० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।
प्लाट बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय