जबलपुर। मझगवां पुलिस ने कल देर रात ग्राम गाड़ा भण्डारा तरफ हिरन नदी से रेत ट्रैक्टर ट्राली में चोरी से ले जा रहे ट्रैक्äटर चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रेत से भरा ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ खान खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
मझगवां थाना प्रभारी एएल सरयाम ने बताया कि ग्राम भण्डारा निवासी २६ वर्षीय श्रवण कुमार विश्वकर्मा गत रात एक आईसर ट्रैक्टर ट्रॉली में हिरन नदी से चोरी की रेत भरकर ग्राम गाड़ा भण्डारा तरफ ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर रेत से भरा ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर लिया है। पूछताछ करने पर रॉयल्टी नहीं होना बताते हुये भण्डारा निवासी गोलू ठाकुर के द्वारा अवैध रुप से नदी से चोरी कर परिवहन की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा ३७९, ४१४, ३४ के तहत एवं ४/२१ खान खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है।