मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को शाजापुर जिले के बाद राजगढ़ जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने रोड शो किया। मुख्यमंत्री के रोड शो से पहले ही ब्यावरा की सड़कों पर मुख्यमंत्री का विरोध कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने पकड़ा और अपने वाहन में बैठाकर नज़रबंद कर दिया। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 33 करोड़ 78 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया। इन कार्यों में विभिन्न मार्गों और 100 सीटर बालक छात्रावास का निर्माण शामिल है।मुख्यमंत्री ने कहा कि वे किसान परिवार में पैदा हुए है और वे मुख्यमंत्री नहीं बहनों के भाई, बच्चों के मामा और किसानों के भाई हैं। उनका एक ही मकसद है जनता की जिंदगी बदलकर खुशहाल बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपके लिए जमाना बदल दूंगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं वचन देता हूं कि राजगढ़ और ब्यावरा के हर खेत तक पानी ले जाऊंगा और मोहनपुरा, कुंडलियां तथा सुठलिया की सिंचाई योजनाओं को और व्यापक रूप दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से कहा कि चिंता मत करना मैं इन योजनाओं के लिए फिर पुनर्वास पैकेज दूंगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि आज क्षेत्र का जो भी विकास हुआ है, वह सब उनके कार्यकाल में हुआ है। मुख्यमंत्री ने पहले भी 10 साल की सरकार की जनता के प्रति बेरुखी का उल्लेख करते हुए कहा कि वे 16 परसेंट पर लोन देते है और हमने जीरो परसेंट पर किसानों को ऋण दिया है। उन्होंने हाल ही में किसानों के कर्ज के ब्याज का 2200 करोड़ की राशि माफ करने का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार किसानों के चेहरे पर खुशहाली लाई है।