अहमदाबाद | गुजरात में राज्यसभा की सभी तीन सीटों पर निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिए गए हैं| भाजपा के तीन उम्मीदवार एस जयशंकर, केसरीदेवसिंह और बाबुभाई देसाई निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं| बता दें कि राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 24 जुलाई को मतदान होना था, लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारने से भाजपा के तीनों प्रत्याशियों को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया है| भाजपा के तीनों डमी उम्मीदवारों ने अपना पर्चा वापस ले लिया है| गुजरात में राज्यसभा के लिए विजेता उम्मीदवार एस जयशंकर, केसरीदेवसिंह और बाबुभाई देसाई आगामी 20 जुलाई से प्रारंभ हो रहे मानसून सत्र में शपथ लेंगे| गुजरात में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा की गई थी| 13 जुलाई नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी| पर्याप्त संख्याबल नहीं होने की वजह से कांग्रेस ने पहले ही मैदान छोड़ दिया था| इस कारण भाजपा के तीनों उम्मीदवार सरलता से निर्विरोध चुन लिए गए| भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में विदेश मंत्री एस जयशंकर को रिपीट किया है| जबकि जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावडिया की जगह एक ओबीसी और एक क्षत्रिय को मैदान में उतारा था| बाबुभाई देसाई ओबीसी समाज से आते हैं, जबकि केसरीदेवसिंह झाला क्षत्रिय समाज के हैं और वांकानेर राजघराने से आते हैं| केसरीदेवसिंह झाला के पिता दिग्विजसिंह झाला कांग्रेस की सरकार में भारत के पहले पर्यावरण मंत्री थे| वे मुंबई में रहते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनकी बेटी की शादी में शामिल हुए थे| केसरीदेवसिंह झाला के चाचा रणजीतसिंह फिलहाल 83 वर्ष के हैं और वह राजस्थान में रहते थे| रणजीतसिंह झाला फोरेस्ट सचिव रह चुके हैं|
राज्यसभा चुनाव : एस जयशंकर समेत भाजपा के तीनों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचन
आपके विचार
पाठको की राय