भोपाल। राजधानी भोपाल के नजदीक पिकनिक स्पॉट महादेव पानी में रविवार शाम पिकनिक मनाने आए तीन दोस्त पानी में बह गए। जिनमें से दो को सुरक्षित बचा लिया गया जबकि एक की तलाश रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही है। बताया गया है कि रविवार शाम करीब 5 बजे गोपी घाट पर अचानक तेज बारिश की वजह से झरनों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया जिससे झरने में नहा रहे लोग पानी में फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों और ग्रामीणों ने ज्यादातर लोगों को पानी से किसी तरह बाहर निकाला। वही तीनो दोस्तो के पानी में बहने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने दो लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला, एक महिला और एक पुरुष को गंभीर हालत में भोपाल के निजी अस्पताल में रेफर किया गया। लापता लड़के की तलाश में एसडीआरएफ की टीम रविवार देर रात तक खोजबीन में जुटी रही लेकिन पानी के तेज बहाव और लगातार बारिश के कारण उसका पता नहीं चल सका। रात करीब 10 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया, सोमवार अल सुबह 6 बजे से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर सर्चिंग शुरू की गई। पानी के बहाव में बचाए गए शुभम सोनी नाम के एक लड़के ने बताया कि वह ईंटखेड़ी छाप से अपने दोस्तों अभिषेक और विधान सेन के साथ पिकनिक मनाने आया था। पानी का बहाव नहीं होने के पहले हम वहां बैठे थे। अचानक से पानी का बहाव तेज हो गया। जिसमें विधान बह गया। वही अभिषेक और शुभम ने पेड़ पकड़ लिया जिससे वह दोनों बच गए। लापता विधान सेन 15 साल का है, और 10वीं कक्षा में पढ़ता है।
महादेव पानी के तेज बहाव में बह गए तीन दोस्त, दो को बचाया गया, एक की तलाश जारी
आपके विचार
पाठको की राय