ग्वालियर| छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा करने के लिए बाइक सवार दो युवकों ने महिला अधिवक्ता को तेजाब डालकर मारने की धमकी दी है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर निवासी 26 वर्षीय एक महिला अधिवक्ता बीते रोज अपनी मां के साथ स्कूटी से सीता मेनोर होटल के पास जा रही थी तभी एक बाइक क्रमांक एमपी 07 एम क्यू 64 02 पर सवार दो युवक उसके बगल में आए और बोले माधव गंज थाने में जो छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है उसमें राजीनामा कर ले नहीं तो तेजाब डालकर मार डालेंगे। इसके बाद महिला अपनी स्कूटी लेकर आगे आई तो युवक सिंधिया स्कूल तक उसका पीछा करते आए बाद में महिला ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी विश्वविद्यालय थाने को भेज दी है।
महिला अधिवक्ता को दी तेजाब डालकर मारने की धमकी
आपके विचार
पाठको की राय