ग्वालियर| शहर के वार्ड 61 से 66 तक की अवैध कॉलोनियों में निवासरत लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान भी जल्द से जल्द  करें। साथ ही शेष बस्तियों में विद्युतीकरण का काम तेजी से पूरा किया जाए। इस आशय के निर्देश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  भारत सिंह कुशवाह ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दिए। श्री कुशवाह ने रविवार को व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की बैठक लेकर विकासखण्ड मुरार और शहर के वार्ड 61 से 66 तक की बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण की समीक्षा की। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण अंचल में खराब ट्रांसफार्मर तेजी से बदले जाएँ, जिससे किसानों को सिंचाई करने में बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा विद्युत अधिकारी इस बात की विशेष चिंता करें कि सिंचाई में बिजली आपूर्ति बाधा न बने। श्री कुशवाह ने निर्देश दिए कि जहाँ विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है वहाँ अभियान बतौर अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाएँ। उन्होंने बिजली की समस्या वाले गाँवों व बस्तियों  की सूची विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दी। साथ ही कहा कि सूची के अनुसार तत्परता से समस्या का समाधान कराएँ।