लंदन । ब्रिटेन में 18 करोड वर्ष पुराने समुद्री ड्रैगन का कंकाल मिला है। इसकी लंबाई 32 फुट है। खोपड़ी का वजन लगभग 1 टन का है।
फरवरी 2021 में लीसेस्टरशायर के निकट रटलैंड वाटर नेचर रिजर्व की नियमित जल निकासी के दौरान, प्राकृतिक संरक्षण से जुड़े कार्यकर्ता ने यह कंकाल देखा। इसके बाद खोज शुरू की। यह समुद्री ड्रैगन 18 करोड़ वर्ष पुराना बताया जा रहा है। समुद्र में इतने भारी ड्रैगन रहते थे।
ब्रिटेन में 18 करोड वर्ष पुराना समुद्री ड्रैगन का कंकाल मिला
आपके विचार
पाठको की राय