पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
भोपाल । राजधानी में एक महिला को उसके पति के दोस्त ने अगवाकर चालीस हजार रुपए में बेच दिया गया। इतना ही नहीं, महिला के साथ दुष्कर्म भी किया गया। यह वारदात निशातपुरा थाना इलाके की है। मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ अपहरण, मानव तस्करी, दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोपितों में महिला के पति को दोस्त भी शामिल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। निशातपुरा थाना पुलिस के मुताबिक काजी कैंप क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय महिला का आए दिन पति से विवाद होता था। अलग रहने के इरादे से महिला ने पति के दोस्त शिवम से कहीं किराए का कमरा दिलवाने को बोला था। चार मार्च को शिवम कमरा दिखाने के बहाने से महिला को उसके मासूम बच्चे के साथ लेकर पहले करोंद पहुंचा। इसके बाद उसे अपने साथ बस से विदिशा पहुंचा। विदिशा में उन्हें रघुवर नाम का बुजुर्ग मिला। रघुवर ने शिवम को 40 हजार रुपये दिए। इसके बाद रघुवर महिला व उसके बच्चे को हीरापुर गांव ले गया। वहां रघुवर ने महिला को अपने बेटे खुशीलाल के सुपुर्द कर दिया। साथ ही बोला कि मेरे बेटे के साथ पत्नी की तरह रहना होगा। पिता-पुत्र ने महिला का मोबाइल फोन भी रख लिया था। खुशीलाल, महिला का शारीरिक शोषण करने लगा। वह उसे कमरे से बाहर भी नहीं निकलने देता था। एक दिन महिला ने मौका पाकर शिवम से संपर्क किया। उसने शिवम से बोला कि वह एक बार उसे पति से मिलवा दे। वह बच्चे को पति के हवाले कर वापस खुशीलाल के पास आ जाएगी। पति के पास आने के बाद उसने घटना के बारे में बताया। इसके बाद पति-पत्नी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत शून्य पर केस दर्ज कर केस डायरी निशातपुरा थाने भेज दी है। पुलिस इस मामले आरोपियों को तलाश कर रही है।