दौसा के थाना बैजुपाड़ा इलाके में ढिगारिया पंचायत से अगवा किए गए प्रह्लाद मीना को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। पुलिस ने करौली के डांग क्षेत्र और चंबल के बीहड़ से 7 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। विवाह-विच्छेद को लेकर हुई सामाजिक पंचायत में महिला के पक्ष में फैसला नहीं करने पर पीहर पक्ष के पटेलों ने युवक का अपहरण किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि 7 जुलाई को ढिगारिया भीम गांव में शादी विच्छेद को लेकर समाज की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में महिला के पक्ष में फैसला नहीं होने पर महिला पक्ष ने शाम करीब 8-9 बजे गांव में पंचायत कर लड़के पक्ष के प्रह्लाद मीणा को अगवा कर लिया। अपहरण की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने दौसा, करौली और धौलपुर में अभियुक्तों के संभावित ठिकानों व रिश्तेदारों के यहां दबिश दी। आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए रोज नई नई जगह छुपते हुए प्रह्लाद मीना को साथ लेकर घूम रहे थे। इस दौरान पुलिस की टीमें करौली के डांग और चंबल नदी के बीहड़ क्षेत्र में डूंडापुरा पहुंची, जहां पुलिस को देख आरोपी भागने लगे। इस दौरान पीछा कर पुलिस ने 7 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर प्रह्लाद मीना को छुड़ा लिया। एसपी राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामावतार मीना पुत्र किशोर (63), रामचरण मीना पुत्र रूपा राम (58), गोपाल मीना पुत्र रुपाराम (48) निवासी पाल थाना नादौती करौली, रामेश्वर मीना पुत्र पुन्या राम (45) और मुरारी लाल मीना पुत्र पुन्या राम (60) निवासी बसेड़ी थाना मेहंदीपुर बालाजी दौसा, अनिल मीना पुत्र रामजीलाल (29) निवासी चांदपुर थाना सिकंदरा तथा रामनिवास मीना पुत्र ठंडी राम (58) निवासी थाना पीलोदा सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रह्लाद मीना पर महिला पक्ष की शर्तों पर समझौते का दबाव बना रहे थे।
टीम में ये रहे शामिल
एसएचओ मनोहर लाल, बनवारीलाल और सीताराम, अजीत बडसरा, डीएसटी प्रभारी दिनेश, प्रभारी साइबर सेल प्रेमनारायण, कॉन्स्टेबल योगेश यादव, विनोद कुमार, अजीत थाना बेजूपाडा और कॉन्स्टेबल साइबर सेल अजय सिंह परेवा की इन आरोपियों को पकड़ने में विशेष भूमिका रही है।