टोंक जिले के निवाई में नाहरवाडी तिराहे के पास बस का इंतजार कर रही युवती को कार सवार युवक लिफ्ट देने के बहाने जबरदस्ती ले जाने लगे। युवती के शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने पीछा कर हतौना गांव के पास उन्हें पकड़ लिया और जमकर मारपीट की। बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार गुरूवार देर शाम नन्नूलाल जाट निवासी हाडीकला और रामबिलास जाट कार में सवार होकर शिवाड की ओर जा रहे थे। नाहरवाडी तिराहे पर एक युवती बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान कार सवार युवकों ने युवती को लिफ्ट देने की पेशकश की, लेकिन उसने मना कर दिया। इस दौरान कार सवार युवक ने युवती का हाथ पकड़कर उसे गाड़ी में खीचने की कोशिश की तो वह चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो कार सवार आरोपी फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने कार का पीछा कर हतौना गांव के पास उन्हें पकड़ लिया। लोगों ने दोनों आरोपियों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई।
युवती को जबरन कार में बैठा रहे युवक को लोगों ने पीटा....
आपके विचार
पाठको की राय