बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर को आंध्र प्रदेश के कोत्तावालसा से जोड़ने वाली केके रेल लाइन पर लैंडस्लाइड होने की वजह से रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गई है। बताया जा रहा है कि जगदलपुर से तकरीबन 250 किमी दूर अरकू रेल सेक्शन के पास बोर्राहलु और काराकवलसा इलाके में हुए भूस्खलन होने से रेल ट्रैक पर बोल्डर गिर गए हैं। इस वजह से इस लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक केके (किरंदुल - कोत्तवलसा ) रेलमार्ग पर चट्टान गिरने से किरंदुल से विशाखापटनम जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा नाईट एक्सप्रेस के परिचालन में भी रोक लगा दी गई है । वहीं, विशाखापटनम से किरंदुल आने वाली ट्रेन के परिचालन में भी रोक लगाई गई है। रेल यातायात बाधित होने की वजह से लौह अयस्क का परिवहन भी बंद हो गया है जिसकी वजह से एनडीएमसी को करोड़ों रुपए का नुकसान होगा। ईस्ट कोस्ट रेलवे विशाखापट्टनम रेल मंडल के डीआरएम अनूप सतपती से मिली जानकारी के मुताबिक अरकू रेलवे स्टेशन के नजदीक बोर्रागुहालु के बीच लैंड स्लाइड हुआ है। सोमवार की देर शाम बड़ी-बड़ी चट्टानें टूटकर पटरी पर गिर गईं। हिल स्टेशन होने की वजह से बारिश के मौसम में हादसा होने का डर बना हुआ रहता है। जिसकी वजह से मार्ग बाधित हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम अनूप सतपती खुद एक्सीडेंट रिफिल ट्रेन लेकर मौके पर पहुंचे हैं। रात से ही मार्ग बहाल करने का काम किया जा रहा है।
रेलवे ट्रैक पर लैंडस्लाइड के चलते रेल सेवा हुई प्रभावित....
आपके विचार
पाठको की राय