तामिया के प्रसिद्ध झिंगरिया वाटरफॉल में होशंगाबाद पिपरिया से आए एक पर्यटक की सेल्फी लेने के दौरान डूबने से मौत हो गई। दरअसल युवक प्रवेश पिता प्रीतम ठाकुर रेवा सिटी कॉलोनी पिपरिया जिला नर्मदापुरम का रहने वाला था। वह ग्राम देलाखारी से 13 किलोमीटर दूर झिंगरिया वाटरफॉल में रविवार शाम करीब 5:00 बजे पिपरिया से आये पांच पर्यटकों के साथ यहां घूम रहा था, तभी सेल्फी लेने के दौरान झरने के पास पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया और पानी में समा गया। घटना के दौरान उसके साथ खड़े कृष्णा सोनी ने भी बचाने का प्रयास किया, लेकिन हाथ फिसल गया और कृष्णा उसे नहीं बचा सका। कृष्णा सोनी की पत्नी भी इस दौरान वाटरफॉल में मौजूद थी, जिन्होंने तत्काल अन्य रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामला जांच में लिया। दूसरे दिन चौकी प्रभारी भारती मेश्राम की उपस्थिति में एनडीईआरएफ पीसी गणेश धुर्वे ने अपनी टीम के साथ दिन भर सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं, 36 घंटे के बाद मंगलवार को मृतक की बॉडी को ढूंढ कर निकाला गया।वाटरफॉल में इससे पहले भी एक दो हादसे हो चुके हैं। वहीं यहां पर पर्यटकों को बारिश के समय में ना जाने और सेल्फी ना देने की भी हिदायत दी गई है। बावजूद इसके कोई भी पर्यटक मानने को तैयार नहीं रहते, ऐसे ही लापरवाही पिपरिया से आए प्रवेश को भारी पड़ गई।