लॉस एंजेलिस । अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार दुआ लीपा ने उन लोगों को फटकारा है जो इस कॉन्सेप्ट को फैलाते हैं कि वह अपने लुक्स के कारण इस मुकाम तक पहुंची हैं। दुआ लीपा ने खुद को एक बेहद मेहनती और प्रेरित व्यक्ति बताया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक लीपा ने बताया, "मैंने किसी प्रकार की शक्ति के रूप में सुंदरता को नहीं देखा है। यह ऐसा नहीं है, जिससे मुझे पहचाना जाए। मुझे नहीं लगता कि मैं जिस जगह पर हं, वहां सुंदरता के कारण पहुंची हूं।" 
उन्होंने कहा था कि महिला म्युजिशियन को अपने पुरुष समकक्षों की तुलना में ज्यादा आलोचना झेलनी पड़ती है। उसने नवंबर में एक इंटरव्यू के दौरान यह टिप्पणी की थी।उन्होंने कहा, "मैं बहुत मेहनती और प्रेरित हूं और मुझे ऐसा लगता है कि यही वजह है कि मैं अपनी मेहनत और अपने अभियान के कारण यहां तक पहुंची हूं।" इससे पहले गायिका ने म्यूजिक इंडस्ट्री में सेक्सिज्म को लेकर हमला बोला था।